जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में राजस्थान रोडवेज को आज (6 सितंबर) बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 172 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें 160 एक्सप्रेस और 12 सुपर लग्जरी बसें शामिल हैं। सभी बसें BS-6 कैटेगरी की हैं और इनमें इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट तथा धुएं के स्वच्छ निकास के लिए 'आफ्टर ट्रीटमेंट सिस्टम' लगाया गया है। इस मौके पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, विधायक गोपाल शर्मा, जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी और कई अधिकारी मौजूद रहे।
नई बसों का संचालन जयपुर से कई प्रमुख रूटों पर शुरू होगा। जयपुर-काठगोदाम (कैंची धाम) के लिए 2 सुपर लग्जरी बसें, जयपुर-दिल्ली के लिए 7 और जयपुर-जोधपुर-उदयपुर के लिए 3 बसें चलेंगी। विभिन्न डिपो को भी बसें आवंटित की गई हैं—वैशालीनगर 40, शाहपुरा 22, दौसा 20, विद्याधर नगर 22, जयपुर 20, अजमेर 7, हिंडौन, सवाईमाधोपुर, कोटपुतली, धौलपुर 5 और भीलवाड़ा 2 बसें।
यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है। सभी बसों में ब्लू लाइन सिस्टम के तहत मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन और लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है। इसके अलावा, बसों में एयर वेंटिलेशन के लिए रूफ हैच वेंटिलेशन सिस्टम भी मौजूद है।
इस नई बस परियोजना से राजस्थान रोडवेज की सेवाओं में सुधार होगा और यात्रियों को अधिक आरामदायक व सुरक्षित सफर का अनुभव मिलेगा।