जयपुर न्यूज डेस्क: बाल दिवस पर रोटरी क्लब जयपुर पर्ल की टीम ने ज़िले के अलग-अलग इलाकों में पहुँचकर जरूरतमंद लोगों को कंबल बाँटे। हम बात करें तो इस ऊनी चादर कार्यक्रम के तहत करीब 500 कपड़े और कंबल स्कूलों, गाँवों और अस्पतालों में वितरित किए गए। मीडिया प्रभारी शरद व्यास ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कंज़्यूमर कोर्ट अध्यक्ष अशोक शर्मा और उनकी पत्नी सुमन शर्मा मौजूद थीं, वहीं बांसवाड़ा रोटरी के पूर्व एजी विनय तलवाड़िया भी शामिल रहे।
टीम ने कडेलिया और आसपास के स्कूलों में जाकर बच्चों को ऊनी वस्त्र दिए। इसी के साथ क्लब ने एक फ्री मेडिकल हेल्थ कैंप भी लगाया, जहां बच्चों की आँखों की जांच की गई और ज़रूरतमंद छात्रों को निशुल्क चश्मे भी प्रदान किए गए। इसके अलावा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बोरतलाब, बदरेल और अन्य स्थानों पर भी ऊनी कपड़ों के साथ कंबल वितरित किए गए।
इस पूरे प्रोजेक्ट में पर्ल की अध्यक्ष अंजना वर्मा, सचिव राजकुमारी रावत, कोषाध्यक्ष संगीता यादव, एजी अनुराधा शर्मा, रेखा शर्मा, मीडिया हैंडलर तनु वर्मा और वरिष्ठ सदस्य बसंती मान ने सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं बांसवाड़ा क्लब की ओर से अध्यक्ष उत्तम जैन, सचिव कल्पेश सर्राफ, कोषाध्यक्ष शरद व्यास, राहुल सर्राफ, मुकेश जैन, मनोज दोषी, अपनेश सर्राफ समेत कई सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।