जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर, राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को हाथोज इलाके में ACB ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी का दलाल 30 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, जमीन के नामांतरण (म्यूटेशन) के मामले में दलाल ने शुरुआत में 50 लाख रुपए की मांग की थी, जो बाद में 30 लाख रुपए में तय हुआ। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना ACB को दी, जिसके बाद पूरी योजना बनाई गई।
ACB ने दलाल को पकड़ने के लिए ट्रैप प्लान तैयार किया। शिकायतकर्ता को डमी नोट उपलब्ध कराए गए, जिसमें 5 लाख असली और 25 लाख नकली थे। जैसे ही दलाल ने रकम ली, ACB की टीम ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया। इस पूरी कार्रवाई का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया, जिसमें पटवारी नरेंद्र मीणा अपने दलाल से घूस की रकम पर बातचीत करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो साक्ष्य के कारण मामला और मजबूत हो गया।
ACB अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार दलाल का नाम विकास है और फिलहाल पूछताछ जारी है। वहीं, मुख्य आरोपी पटवारी नरेंद्र मीणा अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि जमीन संबंधी मामलों में रिश्वत लेने वालों पर ACB कड़ी कार्रवाई करती है और आने वाले समय में भी ऐसे मामलों पर कार्रवाई तेज़ी से जारी रहेगी।