जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान में हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का सपना अब जल्द ही हकीकत बनने जा रहा है। दिल्ली से अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन जल्द राजस्थान की धरती पर दौड़ेगी। इस 875 किलोमीटर लंबी हाई-स्पीड रेल लाइन में लगभग 657 किलोमीटर राजस्थान में आएगी और सात जिलों—अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर—के करीब 335 गांवों से गुजरेगी।
इस मार्ग पर कुल 11 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें से 9 राजस्थान में होंगे। जयपुर, अजमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बहरोड़, शाहजहांपुर, विजयनगर और खेरवाड़ा प्रमुख स्टॉपेज होंगे। यह बुलेट ट्रेन न केवल यात्रियों को तेज़ी से जोड़ती है, बल्कि राजस्थान के पर्यटन शहरों और ऐतिहासिक धरोहरों से भी परिचित कराएगी।
दिल्ली से अहमदाबाद की यात्रा अब सिर्फ 3-4 घंटे में पूरी होगी, जबकि वर्तमान में इसमें लगभग 14 घंटे लगते हैं। ट्रेन की रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी। यह मार्ग सुरंगों, पुलों और देश की प्रमुख नदियों से होकर गुजरेगा, जो तकनीकी रूप से भी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इसके साथ ही राजस्थान के पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
हालांकि जोधपुर फिलहाल इस कॉरिडोर में शामिल नहीं है, लेकिन यहां हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक तैयार किया जा रहा है। भविष्य में बुलेट ट्रेन का परीक्षण भी यहीं किया जाएगा। मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का करीब 300 किलोमीटर का ट्रैक तैयार है और इसे धीरे-धीरे दिल्ली तक जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात दौरे में स्टेशन का निरीक्षण किया और इसे भारत की नई विकास गाथा बताया।