जयपुर में बदमाशों ने खुद को ईडी अधिकारी बताकर बुजुर्ग को ठग लिया। बुजुर्ग ने दो बार में 5 लाख से ज्यादा रुपए ट्रांसफर कर दिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने बजाज नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। बजाज नगर थाना पुलिस ने बताया कि गोपालपुरा मोड़ के हिम्मत नगर में रहने वाले राजेन्द्र भंडारीके साथ ठगी हुई है। 11 अप्रैल को सुबह उनके मोबाइल पर अज्ञात शख्स का फोन आया जिसने खुद को ED का अधिकारी बताया। उसने आगे आधार कार्ड से फर्जी सिम खरीद कर फर्जी बैंक खाता खोलने और 2 करोड़ रुपए के लेन-देन के चलते गिरफ्तारी की धमकी दी और पीड़ित से लाखों हड़प लिए।
इसके बाद बदमाशों ने फर्जी गिरफ्तारी वारंट भी भेजा। जिसे मुंबई पुलिस के नाम पर बनाया गया था. आरोपी ने पीड़ित को अपनी बातों में फंसाकर डरा दिया। फिर दो बैंक अकाउंट नंबर दिए गए। इसमें पैसे डालने को कहा। बदमाशों ने पीड़ित को गिरफ्तार न करने की धमकी दी। इन दोनों खातों में पैसे डाल दीजिए. ये गोपनीय सरकारी खाते हैं. बदमाशों की धमकी सुनकर पीड़ित ने बदमाशों के बताए दोनों खातों में दो बार में 5 लाख 92 हजार रुपये जमा कर दिए। एक खाते में 2,64,000 और दूसरे खाते में 3,28,000 रुपये हैं।
बदमाश अब भी पीड़ित को धमकी दे रहे हैं
पैसे जमा करने के बाद भी आरोपी और पैसे की मांग करने लगा। पीड़ित ने यह बात अपने परिचितों को बताई। इसे साइबर धोखाधड़ी होने का संदेह था। पीड़ित ने घटना की सूचना डीसीपी ईस्ट को दी। इस पर डीसीपी ईस्ट के आदेश पर बजाज नगर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।