जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर एयरपोर्ट से हज यात्रा 2025 के लिए फ्लाइट्स का सिलसिला जारी है। मंगलवार देर रात 12:30 बजे 164 हजयात्रियों का जत्था मदीना के लिए रवाना हुआ। फ्लाइट से तीन घंटे पहले ही हजयात्री अपने परिजनों के साथ टर्मिनल-1 पर पहुंच गए थे। इस साल की हज यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक फ्लाइट के साथ एक स्टेट हज इंस्पेक्टर (एसएचआई) भी भेजा जा रहा है, जो उनकी मदद करेगा।
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रियों की सुविधा के लिए सऊदी अरब में भी विशेष व्यवस्था की है। अब तक जयपुर से 14 फ्लाइट्स हज यात्रियों को लेकर मदीना के लिए उड़ान भर चुकी हैं। हज वॉलिंटियर्स भी एयरपोर्ट पर यात्रियों की मदद में जुटे हुए हैं, ताकि उनकी यात्रा सहज और सुरक्षित हो सके।
1 मई से 8 मई के बीच जयपुर से मदीना के लिए हज फ्लाइट्स चलाई जा रही हैं। सबसे पहली फ्लाइट 1 मई को शाम 7:30 बजे रवाना हुई थी। हजयात्रियों की सहायता के लिए टोडाभीम के काजीपाड़ा निवासी नादिर अली के नेतृत्व में मीम संस्था के वॉलिंटियर्स भी टर्मिनल-1 पर लगातार सेवा दे रहे हैं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।