जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के सुभाष चौक इलाके में निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से चार मजदूर दब गए। मलबे को हटाकर अब तक दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।
हालांकि, दो मजदूर अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। उनके बचाव के लिए ऑपरेशन जारी है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
पुलिस ने स्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग का निर्माण बिना पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के किया जा रहा था।