जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के गोपालपुरा इलाके में शुक्रवार को एक छात्रा की जान पर मंडराता खतरा समय रहते टल गया। नीट (NEET) की तैयारी कर रही इस छात्रा ने अचानक ऊंची इमारत की छत पर चढ़कर कूदने की कोशिश की, लेकिन गुरु कृपा कोचिंग सेंटर के स्टाफ की सूझबूझ ने उसकी जान बचा ली। NDTV राजस्थान के पास इस घटना का एक्सक्लूसिव वीडियो भी है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई की और छात्रा को सुरक्षित नीचे उतारा।
जानकारी के अनुसार, छात्रा पिछले कुछ समय से कोचिंग में अनुपस्थित थी। परिजन जब उससे मिलने कोचिंग पहुंचे, उसी दौरान उसने अचानक यह कदम उठाया। कोचिंग के स्टाफ ने बिना घबराए रणनीतिक रूप से काम लिया। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ स्टाफ उसे बातों में उलझाए हुए थे, जबकि बाकी लोग छुपकर पास पहुंचे और आखिरकार छात्रा को मजबूती से पकड़कर दीवार से नीचे उतार लिया।
महेश नगर थानाधिकारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि छात्रा के परिजन शिकायत दर्ज कराते हैं, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना को कोचिंग स्टाफ की त्वरित प्रतिक्रिया ही बचाव की वजह बताई जा रही है।
यह घटना छात्रों पर बढ़ते मानसिक दबाव और प्रतियोगी परीक्षाओं के तनाव को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करती है। विशेषज्ञों के अनुसार, परिवार और संस्थान को मिलकर छात्रों की मानसिक सेहत पर ध्यान देना जरूरी है, ताकि ऐसे खतरनाक कदम उठाने की नौबत ही न आए।