जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के मालवीय नगर क्षेत्र में बन रही 5 मंजिला (G+4) होटल बिल्डिंग को रविवार को जेडीए ने ध्वस्त कर दिया। इमारत को गिराने से पहले जेसीबी से ड्रिलिंग कर स्ट्रक्चर को कमजोर किया गया, ताकि ढहाने के दौरान कोई दुर्घटना न हो। होटल मालिक मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का विरोध करते दिखाई दिए। उनका कहना था कि नगर निगम से उन्होंने निर्माण की अनुमति ली थी और शुल्क भी जमा कराया था, फिर भी बिल्डिंग को अवैध बताते हुए ढहा दिया गया।
जेडीए अधिकारियों के अनुसार यह निर्माण रेजिडेंशियल एरिया में बिना स्वीकृति के कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिए किया जा रहा था। बिल्डिंग में बेसमेंट भी बनाया गया, जो नियमों के बिल्कुल खिलाफ है। जेडीए के डिप्टी इन्फोर्समेंट ऑफिसर इस्माइल खान ने स्पष्ट कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए प्राधिकरण से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।
90 गज के प्लॉट पर खड़ी यह बिल्डिंग लगभग पूरी हो चुकी थी। एक्सटीरियर वर्क समाप्त हो चुका था और इंटीरियर फिनिशिंग चल रही थी। शनिवार को बेसमेंट के पास खुदाई के दौरान इमारत में दरारें पड़ गई थीं और स्ट्रक्चर एक ओर झुक गया। खतरा बढ़ने पर बिल्डिंग को दो क्रेन लगाकर अस्थायी सपोर्ट दिया गया था।
पड़ोस में रहने वाले स्थानीय निवासी महेंद्र हल्दिया ने बताया कि अचानक झुकने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। जेडीए ने जोखिम को देखते हुए नियम-विरुद्ध निर्माण पर तत्काल कार्रवाई कर बिल्डिंग ध्वस्त कर दी। विवाद के बीच, होटल मालिक ने इसे राजनीतिक दबाव में उठाया गया कदम बताया है, जबकि प्रशासन नियमों की आड़ में इसे ज़रूरी कार्रवाई मान रहा है।