जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के कई इलाकों में तेंदुए की मौजूदगी ने रविवार को लोगों में दहशत फैला दी। शास्त्री नगर, विद्याधर नगर और नेहरू नगर में तेंदुए के दिखाई देने के बाद अचानक हड़कंप मच गया। अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ घरों के बाहर, लॉन में और यहां तक कि एक घर के गेट पर चढ़ता हुआ भी नजर आया, जिसके बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई।
नेहरू नगर में स्थिति गंभीर होने पर आसपास के स्कूलों में जल्दी छुट्टी करवाई गई। एक स्कूल में परीक्षा चल रही थी, जहां बच्चों को एक ही जगह रोककर चैनल गेट बंद कर दिया गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया और तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए लोगों को घरों में रहने और सतर्क रहने की सलाह दी गई।
वन विभाग तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए पदचिह्नों के आधार पर तलाश कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि शहरीकरण बढ़ने और जंगलों के घटते दबाव की वजह से पैंथर लगातार शहर की ओर बढ़ रहे हैं। टीम तेंदुए की हर मूवमेंट पर नजर रखे हुए है और पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है।
उधर, राजसमंद में भी तेंदुए का हमला सामने आया। झोर गांव में खेत देखने गए 87 वर्षीय बुजुर्ग पर तेंदुए ने झपट्टा मार दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफर करना पड़ा। लगातार बढ़ती ऐसी घटनाएं वन्यजीवों और आबादी के बीच टकराव की चिंता को और बढ़ा रही हैं।