जयपुर न्यूज डेस्क: राजधानी जयपुर में बुधवार शाम गलता गेट थाना क्षेत्र की कल्लन शाह कॉलोनी में एक केरोसिन गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ईदगाह के पास स्थित इस गोदाम में सरकारी उचित मूल्य की दुकान के नाम पर अवैध रूप से सैकड़ों लीटर केरोसिन और थिनर स्टोर किया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही टंकी फटने से जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही मिनटों में लपटों ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों की खिड़कियां तक हिल गईं और इलाके में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार, गोदाम तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर था और आग संभवतः शॉर्ट सर्किट से लगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जगह पर पहले से ही ज्वलनशील पदार्थों के अवैध भंडारण की शिकायतें दी गई थीं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। केरोसिन के ड्रम फटने से आग की तीव्रता बढ़ गई और काला धुआं पूरे आसमान में छा गया। डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और कई परिवारों ने घर खाली करना शुरू कर दिया।
घटना की सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग बुझाने में दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया। इस बीच प्रशासन ने आसपास के आठ से अधिक घर खाली कराए और बिजली आपूर्ति बंद कर दी ताकि आग फैल न सके। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
आग पर नियंत्रण के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने तलाशी ली तो ऊपर के कमरों से सात एलपीजी सिलेंडर बरामद हुए। यदि आग इन सिलेंडरों तक पहुंच जाती, तो स्थिति भयावह हो सकती थी। पुलिस ने गोदाम मालिक के खिलाफ अवैध स्टोरेज का केस दर्ज किया है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। एसपी सिटी ने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।