जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर से लापता हुई दो बच्चियां दस महीने बाद लखनऊ में सुरक्षित मिलीं। ये दोनों बहनें जयपुर रेलवे स्टेशन से उस समय गायब हुई थीं, जब उनकी मां उन्हें प्लेटफॉर्म पर छोड़कर खाना लेने गई थी। मामला सामने आते ही जीआरपी ने किडनैपिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद बच्चियों का सुराग नहीं लग पाया था, जिसके बाद पुलिस ने उनकी बरामदगी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
जीआरपी एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चियां लखनऊ के बालिका गृह में मिलीं। दोनों बहनों ने पूछताछ में बताया कि मां की पिटाई से नाराज होकर वे खुद ही घर छोड़कर चली गई थीं। बड़ी बहन ने छोटी बहन को गोद में लेकर ट्रेन में सफर शुरू किया था। गलत ट्रेन पकड़ने से वे पहले बीकानेर और फिर दिल्ली पहुंच गईं, जहां से उन्हें आश्रय गृह भेज दिया गया। बाद में उन्हें लखनऊ के बालिका गृह भेजा गया था।
पुलिस ने दिल्ली और लखनऊ के बालिका गृहों से संपर्क कर दोनों बच्चियों को सुरक्षित बरामद किया। इसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। जीआरपी के मुताबिक, बच्चियों के माता-पिता मजदूरी करते हैं और शराब के आदी हैं। इसी वजह से घर में माहौल ठीक नहीं था, जिससे नाराज होकर बच्चियां भाग गई थीं।
इस मामले ने साफ कर दिया कि पारिवारिक तनाव और माता-पिता का व्यवहार बच्चों के मनोविज्ञान पर कितना गहरा असर डाल सकता है। साथ ही, यह भी दिखा कि पुलिस की सतर्कता और प्रयासों से कैसे लापता बच्चों को सुरक्षित घर लौटाया जा सकता है।