जयपुर। अखिल समाज सेवा दल (अ.स.से.द.) की ओर से संगठन का चतुर्थ स्थापना दिवस इस वर्ष 'सेवा दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में, दल 7 दिसंबर, रविवार को एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है।
अखिल समाज सेवा दल के राजस्थान मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने जानकारी दी कि, इस रक्तदान शिविर के लिए पोस्टर का विमोचन किया गया। विमोचन समारोह में फ़िल्म प्रोड्यूसर और दल के मुख्य मार्गदर्शक एन. के. मित्तल ने पोस्टर जारी किया। इस दौरान अखिल समाज सेवा दल के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार नायक सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
यह रक्तदान शिविर 7 दिसंबर, रविवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रूकमणि गार्डन, उपासना बाजार के पीछे, लता सिनेमा, झोटवाड़ा, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। दल ने बताया है कि रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। यह पहल समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंदों की मदद करने के उद्देश्य से की गई है।