जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान में पिछले चार दिनों से मौसम का मिज़ाज बदलता ही जा रहा है। कहीं तापमान गिर रहा है तो कहीं बढ़ोतरी देखी जा रही है। बादल भी आते-जाते नजर आ रहे हैं, हालांकि मंगलवार को बादलों का असर थोड़ा कम रहा। लेकिन पहाड़ी इलाकों से आने वाली ठंडी हवाओं ने सर्दी का असर बनाए रखा है। इसी बीच मौसम विभाग की बारिश वाली चेतावनी ने लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है, क्योंकि दो दिन बाद कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, 27 नवंबर यानी गुरुवार को उदयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में बारिश होने वाली है। बारिश का मतलब है कि तापमान और नीचे जाएगा और कड़ाके की सर्दी बढ़ेगी। खास तौर पर शेखावाटी के इलाके में इस समय तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के करीब चल रहा है, और बारिश के बाद इसमें 2–3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।
राजस्थान में कोहरा भी अब कमजोर पड़ने लगा है। बीते दो दिनों के मुकाबले मंगलवार की सुबह कम कोहरा देखने को मिला। जयपुर सहित कई शहरों में आसमान साफ रहा और हल्की धूप भी निकल आई। हालांकि ठंडी हवाएं लगातार चलती रहीं, जिससे दिन और रात दोनों समय का तापमान सामान्य से नीचे बना रहा। कुल मिलाकर, सर्दी धीरे-धीरे लेकिन लगातार बढ़ती जा रही है।
प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 5.8°C से 16.2°C के बीच दर्ज किया गया। फतेहपुर, लूणकरणसर, चूरू, सीकर, नागौर, दौसा, अलवर जैसे शहरों में तापमान 10°C के आस-पास या उससे नीचे रहा। जबकि जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, फलोदी जैसे पश्चिमी इलाकों में न्यूनतम तापमान थोड़ा ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। कुल मिलाकर मौसम विभाग की चेतावनी साफ दिखा रही है कि आने वाले दिनों में राजस्थान में ठंड और तेज़ होने वाली है।