जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और परंपरा के साथ मनाया गया। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में हुआ, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तिरंगा फहराया। वहीं जयपुर के चौगान स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में कई सांसद, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिन्होंने देशभक्ति के इस अवसर को और खास बना दिया।
डिप्टी सीएम डॉ. बैरवा ने ध्वजारोहण से पहले जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पर पहुंचकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए और आरएसी बटालियन के बैंड के साथ शहीदों को सलामी दी। इसके बाद बड़ी चौपड़ पर भी उन्होंने तिरंगा फहराया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज जो हम स्वतंत्र भारत में चैन की सांस ले रहे हैं, उसकी वजह हमारे वीर जवान और क्रांतिकारी हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी।
जयपुर की बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण की परंपरा पिछले 72 साल से चली आ रही है, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से कार्यक्रम होते हैं। इस बार सत्ता पक्ष की ओर से डॉ. बैरवा ने बड़ी चौपड़ के उत्तरी हिस्से में तिरंगा फहराया, जबकि विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने दक्षिणी हिस्से में झंडारोहण किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
उधर, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कोटपूतली में स्वतंत्रता दिवस का ध्वजारोहण किया। राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली और शहीदों की वीरांगनाओं व लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया। जिले की प्रतिभाओं को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया, जिससे समारोह का माहौल और भी प्रेरणादायी बन गया।