जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान सरकार ने इस रक्षाबंधन पर महिलाओं और बालिकाओं को खास तोहफा दिया है। हर साल की तरह इस बार भी रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी जा रही है, लेकिन इस बार एक दिन नहीं बल्कि दो दिनों तक महिलाएं निशुल्क सफर कर सकेंगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में यह घोषणा की कि 9 और 10 अगस्त को रात 11:59 बजे तक महिलाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी।
इस योजना का उद्देश्य यह है कि राज्य की महिलाएं बिना किसी आर्थिक बोझ के अपने भाइयों से मिलने जा सकें और रक्षाबंधन का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मना सकें। यह पहल महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देती है और राज्य की वर्षों पुरानी परंपरा को जारी रखती है। सरकार के अनुमान के मुताबिक, इस योजना से लगभग 14 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी।
हालांकि यह सुविधा सिर्फ साधारण और एक्सप्रेस बसों तक सीमित है। वोल्वो, एसी सुपर डीलक्स और अखिल भारतीय अनुज्ञा वाली बसें इसमें शामिल नहीं हैं। इसके अलावा, जयपुर शहर में चलने वाली लो फ्लोर बसों में भी महिलाओं को 9 अगस्त को एक दिन की फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी, जो 8 अगस्त रात 12 बजे से 9 अगस्त रात 12 बजे तक लागू रहेगी। इसमें एसी और नॉन एसी दोनों प्रकार की लो फ्लोर बसें शामिल हैं।
राजस्थान रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक, पहले एक दिन की यात्रा में महिलाएं त्योहार की भागदौड़ में पूरा आनंद नहीं ले पाती थीं। इसलिए इस बार दो दिन का समय दिया गया है ताकि महिलाएं बिना जल्दबाज़ी के अपनों के साथ त्योहार मना सकें। यह कदम न सिर्फ सामाजिक दृष्टिकोण से अहम है बल्कि एक संवेदनशील प्रशासनिक पहल भी मानी जा रही है।