जयपुर न्यूज डेस्क: वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को जयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगे। होटल ताज आमेर में होने वाले इस विवाह समारोह में देशभर के साधु-संतों की मौजूदगी रहेगी। इंद्रेश उपाध्याय हरियाणा की शिप्रा के साथ सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सात फेरे लेंगे। सोशल मीडिया पर अपनी लोकप्रियता के लिए जाने जाने वाले इंद्रेश की शादी को लेकर पहले ही उत्साह का माहौल बना हुआ है।
शादी से पहले वृंदावन के रमणरेती स्थित उनके घर पर हल्दी-संगीत और अन्य पारंपरिक रस्में संपन्न हुईं। बुधवार को दूल्हा इंद्रेश उपाध्याय की भव्य निकासी निकाली गई। दूल्हा ऑफ व्हाइट शेरवानी, पगड़ी और हाथों में चांदी की छड़ी लिए घोड़ी पर सवार हुए। उनके साथ भतीजी बैठी और बारात में हाथी-घोड़े की झलक देखने को मिली। रात में बारात जयपुर पहुंची, जहां भव्य स्वागत की तैयारियां की गईं।
होटल ताज आमेर में दिनभर चलने वाले कार्यक्रम में देश-विदेश से कई प्रमुख मेहमान शामिल होंगे। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, मूलक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी, देवकीनंदन ठाकुर और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक सहित कई प्रमुख हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। जयपुर के प्रमुख संत-महंतों की भी उपस्थिति रहेगी, जिनमें गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी और श्री सरस निकुंज के बड़े भैया जी शामिल हैं। शादी वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न होगी।
शादी के कार्ड के साथ वृंदावनधाम के प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद भी भेजा गया है। इसमें राधारमणजी से मिश्री-इलायची और तुलसी, तथा अन्य मंदिरों से लड्डू शामिल हैं। इस विशेष आयोजन में पारंपरिक और धार्मिक तत्वों को मिलाकर एक यादगार समारोह की तैयारी की गई है।