जयपुर। सामाजिक सरोकारों को समर्पित GHD वेलफेयर फाउंडेशन ने हाल ही में 'स्नेह भोज' कार्यक्रम का सफल आयोजन किया, जिसके तहत शहर के ज़रूरतमंद और वंचित लोगों को निशुल्क और पौष्टिक भोजन वितरित किया । फाउंडेशन का यह प्रयास उन लोगों के लिए आशा की किरण बनकर आया, जिन्हें हर दिन दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। GHD वेलफेयर फाउंडेशन की टीम एवं संस्था अध्यक्ष श्रीमति लक्ष्मी देवी एवंश्री अजय रूडमल नारनोलिया द्वारा निःस्वार्थ सेवा की भावना के साथ यह कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। भोजन वितरण का कार्य एक विशेष स्थान पर आयोजित किया गया, जहां स्वच्छता और सम्मान के साथ लोगों को भोजन परोसा गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सिर्फ पेट भरना नहीं, बल्कि लोगों को मानवीय गरिमा और अपनेपन का एहसास दिलाना भी था।
फाउंडेशन की टीम ने बताया, "हमारा मानना है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए। 'स्नेह भोज' श्री गरीबा रसोई सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। हम आगे भी प्रतिमाह ऐसे सामाजिक कार्यों के माध्यम से लोगों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।कार्यक्रम में वितरित किए गए भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया। मेन्यू में ताज़ी सब्ज़ी और गरमा - गरम पूरी शामिल थी, ताकि लोगों को संतुलित और पौष्टिक आहार मिल सके। भोजन पाकर लोगों के चेहरे पर आई खुशी और संतुष्टि की भावना ने टीम के प्रयासों को सार्थक कर दिया।