जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बीच जयपुर से एक ऐसी अजीब घटना सामने आई, जिसने लोगों को चौंकाने के साथ हंसा भी दिया। यह मामला अजमेर रोड स्थित सोडाला चौराहे के पास 11 अक्टूबर की सुबह 11:30 बजे का है, जब एक डंपर की ट्रॉली एलिवेटेड रोड के नीचे जा फंसी और उसका अगला हिस्सा करीब 10 फीट ऊपर हवा में लटक गया। आसपास के लोग इस नज़ारे को देखकर दंग रह गए। सौभाग्य से इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के दौरान धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई दी, जिससे सड़क पर चल रहे वाहन चालक घबरा गए। सुबह का समय होने से वहां ट्रैफिक भी काफी था और हादसे के बाद लंबा जाम लग गया। बताया जा रहा है कि यह डंपर डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाली एक कंपनी का था। टकराव के बाद डंपर में भरा कचरा सड़क पर बिखर गया, जिससे आसपास गंदगी फैल गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग देखने के लिए जुट गए और पुलिस को भी यातायात नियंत्रण में परेशानी हुई। इस बीच, मौका पाकर डंपर चालक वहां से फरार हो गया। राहत की बात यह रही कि किसी वाहन या व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, माना जा रहा है कि चालक से गलती से कोई बटन दब गया, जिससे ट्रॉली ऊपर उठ गई और एलिवेटेड रोड के नीचे फंस गई। लोगों को दृश्य ऐसा लगा मानो किसी ने डंपर को पुल के नीचे टांग दिया हो। इस अनोखे हादसे की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं।