भरा हुआ सिनेमा हॉल, हर सीन पर गूंजती तालियां और बच्चों व दर्शकों का जबरदस्त उत्साह — मानो कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म चल रही हो। लेकिन अवसर था राजस्थान में ही बनी फिल्म ‘फर्जी पप्पू पोपटलाल’ के प्रीमियर शो का, जहां 1100 सीटों वाला सभागार पूरी तरह भरा हुआ नजर आया।
फिल्म के लेखक एवं निर्देशक राज मिर्जा ने न केवल निर्देशन किया, बल्कि अभिनय की भी सशक्त भूमिका निभाई। उनकी प्रस्तुति को दर्शकों ने हर दृश्य में तालियों के साथ सराहा। फिल्म के सभी कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से कहानी में जीवंतता भर दी।
निर्देशक राज मिर्जा के अनुसार, फिल्म में अभी कुछ कमियां हैं, जिन्हें रिलीज़ से पहले सुधारा जाएगा, ताकि दर्शकों के आनंद में और अधिक वृद्धि हो तथा उनका विश्वास बना रहे।
इस फिल्म में राजस्थान के जाने-माने कलाकारों ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें प्रमुख रूप से मोहम्मद इलियास खान, जे.पी. चोपड़ा, हेमंत शर्मा, जॉर्ज ग्रोवर, ओपी शर्मा, श्रद्धा तिवारी, मधु भट्ट, शैलेंद्र सिंह, सुशांत सेन, चंद्रकला शर्मा आदि शामिल रहे।
प्रीमियर शो के दौरान जावेद हुसैन ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया, वहीं किरण भाट, सक्षम कुमावत और सुनील शर्मा ने भी अपनी आवाज से कार्यक्रम में और रंग भर दिया। दर्शकों ने पूरे प्रीमियर को बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ एंजॉय किया।
कार्यक्रम में राजस्थान की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण, आईएएस अधिकारी गोपालन विभाग, पंकज ओझा, ध्रुव एजुकेशनल सोसाइटी के डॉ. ललित कुमार बांगा, ब्रह्मकुमारी से बीके सुनीता दीदी, बीके पूजा दीदी, समाज सेविका हिना वाधवानी आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आफताब हिंदुस्तानी ने की।