जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान में शुक्रवार का दिन मानो हादसों की काली तस्वीर बनकर सामने आ गया। एक ही दिन में हुए तीन बड़े एक्सीडेंट्स ने साफ कर दिया कि सड़क सुरक्षा को लेकर कितनी बड़ी लापरवाही हो रही है। कहीं तेज रफ्तार ने जान ले ली, तो कहीं आग का तांडव लोगों को दहला गया। ऐसा लगा जैसे सड़कें एक–एक कर खतरों की गवाही दे रही हों।
सबसे भयानक घटना दौसा जिले के दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर सामने आई। एक कंटेनर पहले अनियंत्रित होकर साइन बोर्ड के पोल से टकराया और तुरंत आग भड़क उठी। सीसीटीवी में नजर आया कि आग इतनी तेजी से फैली कि ड्राइवर बाहर निकल ही नहीं पाया और जिंदा जल गया। कंटेनर में नॉन–वेज सामान होने की वजह से आग और भड़क गई। पुलिस और फायर टीम को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इधर सिरोही जिले में तेज रफ्तार ने फिर अपना कहर दिखाया। रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भुला रोड पर दो बाइकों की आमने–सामने जबरदस्त भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि इलाके में अचानक अफरा–तफरी मच गई।
जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीसरी घटना ने भी लोगों को चौंका दिया। एक लग्जरी XUV में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगी, लेकिन ड्राइवर ने तुरंत कार किनारे करके बड़ा हादसा टाल दिया। हैरानी की बात यह रही कि आग लगने के बाद वह कार की नंबर प्लेट हटाकर मौके से फरार हो गया। लोगों की मदद से आग बुझा ली गई, लेकिन कार अंदर से पूरी तरह जल गई। इन लगातार घटनाओं ने साफ कर दिया कि राजस्थान की सड़कों पर खतरा हमेशा तैयार बैठा है।