जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में घाट की गुणी टनल के बाहर सोमवार दोपहर एक ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी का दिल दहला दिया। दो नाबालिग लड़के तेज रफ्तार पावर बाइक पर दौसा से जयपुर की तरफ आ रहे थे। टनल से बाहर निकलते ही उन्होंने ऑटो को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन बाइक का आगे का हिस्सा ऑटो से टकरा गया और दोनों लड़के सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े। इससे पहले कि वे उठ पाते, पीछे से आ रहा रोड़ी-मिक्सर डंपर सीधे उनके ऊपर चढ़ गया।
हादसा इतना भीषण था कि 17 साल का योगेश मीणा और 15 साल का उसका दोस्त अजय शर्मा, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि दोनों नाबालिग थे और तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे। परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है और सभी बेहद सदमे में हैं। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आया।
घटना के बाद टनल के बाहर अफरा-तफरी मच गई। दो किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया, और पुलिस को ट्रैफिक सामान्य करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों शवों को मोर्चरी भेजा गया और डंपर व ऑटो को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। इस हादसे का CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी वारदात साफ दिखाई दे रही है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ओवरटेक करने की जल्दबाजी और तेज रफ्तार से बचें, खासकर टनल और भारी ट्रैफिक वाले इलाकों में। साथ ही अभिभावकों को भी चेताया गया है कि नाबालिग बच्चों को किसी भी हाल में वाहन न चलाने दें, क्योंकि एक छोटी-सी गलती पूरे परिवार को आजीवन दर्द दे सकती है।