जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भारतीय सर्वेक्षण विभाग (SOI) के दफ्तर में तीन ग्राम विकास अधिकारियों (वीडीओ) के साथ दुर्व्यवहार और पुलिस की कथित प्रताड़ना का आरोप लगा है। यह घटना 16 अक्टूबर की है, जिसके बाद ग्राम विकास अधिकारी संघ, पहाड़ी ब्लॉक ने नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर संघ ने शासन सचिव और पंचायत राज विभाग को ज्ञापन भी सौंपा है।
जानकारी के मुताबिक, तीनों अधिकारी—चित्तौड़गढ़, उदयपुर और जयपुर जिलों से—स्वामित्व योजना के नक्शे जमा कराने जयपुर के एसओआई कार्यालय पहुंचे थे। प्रक्रिया में देरी होने पर उन्होंने नक्शे पास की एक फोटोस्टेट दुकान पर रख दिए और वहीं इंतजार करने लगे। तभी अचानक पुलिस और एसओआई अधिकारियों ने पहुंचकर नक्शे जब्त कर लिए और बिना किसी स्पष्ट कारण के तीनों वीडीओ को पुलिस वाहन में बैठाकर थाने ले गए।
संघ का आरोप है कि थाने में भी एसओआई के अधिकारियों ने वीडीओ के साथ अभद्रता की। जब संगठन के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे तो उन्हें सहयोग नहीं मिला। बाद में अधिकारी किसी तरह खुद को छुड़ाने में सफल हुए। बताया गया कि जब्त किए गए नक्शे ग्राम पंचायत की सरकारी संपत्ति हैं, लेकिन अब तक थाने में ही पड़े हैं, जिससे विभाग में नाराजगी है।
ग्राम विकास अधिकारी संघ ने चेतावनी दी है कि जब तक पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक कोई भी अधिकारी जयपुर स्थित एसओआई कार्यालय में नक्शे जमा नहीं करेगा। संघ ने इसे प्रशासनिक दुर्व्यवहार बताते हुए पीड़ित अधिकारियों को न्याय दिलाने की मांग की है।