Anta Assembly by-election 2025: मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने अंता में भाजपा प्रत्याशी श्री मोरपाल सुमन के समर्थन में किया विशाल रोड शो, देखें वायरल वीडियो

Photo Source : Self

Posted On:Monday, November 10, 2025

मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि अंता विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री मोरपाल सुमन स्थानीय होने के साथ ही सच्चे और ईमानदार व्यक्ति हैं। इस विधानसभा क्षेत्र का विकास श्री मोरपाल सुमन करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनते ही हमने पांच साल के विकास का रोडमैप तैयार किया। हमारी सरकार ने राजस्थान के हर विधानसभा क्षेत्र को दो बजटों में विकास की सौगातें दी हैं।


मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि सबसे पहले राजस्थान की पानी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए ईआरसीपी योजना, यमुना जल समझौता, माही बांध, इंदिरा गांधी नहर, गंग नहर जैसी परियोजनाओं पर हमारी सरकार काम कर रही है। प्रदेश की दूसरी महत्वपूर्ण आवश्यकता बिजली के संबंध में हम काम कर रहे हैं। वर्ष 2027 तक सभी जगह किसानों को दिन में बिजली मिलेगी। अभी 22 जिलों के किसानों को दिन में बिजली दे रहे हैं। प्रदेश की विद्युत क्षमता में भी हमने बढ़ोतरी की है।

मुख्यमंत्री ने अजीतपुरा बालाजी से सीएडी चौराहा, पीडब्ल्यूडी तिराहा होते हुए ब्रह्मपुरी बालाजी तक अंता विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री मोरपाल सुमन के समर्थन में विशाल रोड शो किया। जिसमें जगह-जगह आमजन, कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने घरों की छतों से और दुकानों के बाहर खड़े होकर उत्साह और उमंग से मुख्यमंत्री के साथ रथ में सवार सभी विशिष्टजनों का फूलों की वर्षा कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और आमजन ने ‘माटी का एक ही लाल, मोरपाल-मोरपाल’ के नारे लगाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा था। हमारी सरकार ने भी किसानों को सम्मान निधि देने का काम किया है। कांग्रेस ने कभी भी इस प्रकार के कार्य नहीं किए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के पशुपालकों को डेढ़ लाख रूपए तक की गोपाल क्रेडिट कार्ड जैसी महत्वपूर्ण योजना दी। पिछली सरकार में 19 में से 17 पेपर लीक हुए, लेकिन हमारी सरकार के 22 माह के कार्यकाल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। हमने 91 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं और डेढ़ लाख विभिन्न पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार युवाओं के हित में कार्य कर रही हैं। पूरे पांच साल में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का हमारा लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पहले वर्ष में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन कर 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू किए, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवा रही है। हमने आंगनबाड़ी की बहनों का मानदेय बढ़ाया, वहीं महिला सशक्तीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो काम पांच साल में नहीं कर सकी वह हमने 22 माह के कार्यकाल में करके दिखाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में डबल इंजन की सरकार निरंतर विकास कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जो पैसे बांट रहे हैं, वो कल तक गला काट रहे थे। ऐसे लोगों को यहां की जनता कभी माफ नहीं करेगी और इस बार अंता की जनता जरूर सबक सिखाएगी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी श्री मोरपाल सुमन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने संबोधन में कहा कि 174 करोड़ रुपये की लागत से 41 किलोमीटर लंबी माल बामोरी-मांगरोल-बारां सड़क कार्य का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। 65 करोड़ रुपये की लागत से अंता से सीसवाली तिराहे तक 4 लेन सड़क एवं रेल ओवर ब्रिज के सुदृढीकरण कार्य भी जल्द शुरू होने जा रहा है। 15 करोड़ रुपये की लागत से मऊ से लालकोठी सड़क के सुदृढीकरण का कार्य 25 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। विधानसभा क्षेत्र की 25 किलोमीटर लंबाई की मिसिंग लिंक सड़कों का कार्य स्वीकृत हो गया है। गणेशगंज नहरी तंत्र के जीर्णाेद्धार की स्वीकृति दे दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चम्बल दायीं मुख्य नहर की शेष रही 38 किलोमीटर लम्बाई को पक्का करने के लिए 300 करोड़ रुपये स्वीकृत कराया जा चुका है। साथ ही चम्बल कमाण्ड क्षेत्र के सिंचित क्षेत्र की दक्षता सुधार के लिए 62 करोड़ रुपये स्वीकृत कर काम 20 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है। परवन परियोजना क्षेत्र में और भूमि संचित करने हेतु डीपीआर बनाई जा रही है। ईआरसीपी को धरातल पर लाने के लिए 26 हजार करोड़ रुपये के कार्यादेश दिए जा चुके हैं। मंगरोल से पार्वती नदी तक बाणगंगा की रिसेक्शनिंग की डीपीआर बनाई जा चुकी है और यह कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। अंता में बारिश से होने वाली समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए अन्ता में नालों का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा रहा है। बामोरी कलां के पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किया जा चुका है।

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने रोड शो समाप्ति के पश्चात विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मांगरोल-सीसवाली, अंता-सांगोद के सड़क कार्य हमारे समय में हुए। सरकारी कॉलेज बना, खेमजी महाराज तालाब का सौंदर्यीकरण हुआ। सभी ग्राम पंचायतों में गौरव पथ बने तथा सीनियर सेकैण्डरी स्कूल भी बनाए गए। किसानों का कर्ज हमने माफ किया। इस क्षेत्र में विभिन्न पेयजल संबंधी परियोजनाएं भी प्रगति पर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने अंता की जनता से भाजपा प्रत्याशी श्री मोरपाल सुमन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। रोड शो में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, सांसद श्री दुष्यंत सिंह, जिला अध्यक्ष श्री नरेश सिकरवार सहित विधायकगण और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।


जयपुर और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. Jaipurvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.