अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रतिभा खोज अभियान आज राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा अभियान हेतु नियुक्त सह-संयोजक साधना भारती द्वारा राजस्थान प्रदेश में लॉन्च किया गया। अभियान के तहत् गतिशील प्रवक्ताओं, मीडिया पैनेलिस्टों, रिसर्च कोर्डिनेटर्स और प्रचार कोर्डिनेटर्स के लिये प्रतिभावान कार्यकर्ताओं का चयन किया जायेगा। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अभियान में शामिल होने वाले प्रतिभागियों से आवेदन लेने हेतु क्यूआर कोड जारी किया गया एवं इस अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर का विमोचन प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ने किया। प्रदेश में अभियान के सफल संचालन हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है जिसका संयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया चेयरपर्सन स्वर्णिम चतुर्वेदी को बनाया गया है।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने उपस्थित मीडिया को सम्बोधित करते हुये कहा कि राजस्थान प्रदेश में आज कांग्रेस प्रवक्ताओं, मीडिया पैनेलिस्टों, पीआर कोर्डिनेटर्स की खोज हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रतिभा खोज अभियान प्रारम्भ हुआ है जो प्रदेश में 16 दिसम्बर, 2025 को सम्पन्न होगा। अभियान को सफल बनाने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ऑर्गेनाईजिंग कमेटी का गठन किया जा चुका है तथा प्रदेश के सभी सम्भागों हेतु समन्वयक नियुक्त किये जा चुके हैं। सम्भाग समन्वयक सभी जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों के साथ स्थानीय स्तर पर प्रतिभाशाली युवाओं एवं कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने हेतु तत्पर कार्यकर्ताओं को इस अभियान में भाग लेने हेतु प्रेरित करेंगे। अभियान में भाग लेने हेतु ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनों ही प्रकार से आवेदन लिये जायेंगे और इस हेतु एक क्यूआर कोड जारी किया गया है जिसको स्केन करने पर उपलब्ध फार्म भरकर प्रतिभागी इस अभियान का हिस्सा बनेंगे। अभियान में प्रदेश स्तर पर साक्षात्कार लिये जायेंगे और 16 दिसम्बर को कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस अभियान हेतु एआईसीसी की मंशा है कि जो व्यक्ति कांग्रेस विचारधारा में विश्वास रखता है और पार्टी में सक्रियता भूमिका निभाता है और अपना योगदान देना चाहता है ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान की जाकर उन्हें एक अवसर प्रदान कर एआईसीसी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रतिभाशाली प्रतिभागियों की जानकारी पहुॅंचेंगी। चयनित प्रतिभागियों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में दायित्व दिया जायेगा।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिभा खोज अभियान के तहत् कांग्रेस पार्टी ने प्रवक्ता, मीडिया पैनेलिस्ट और प्रचार कोर्डिनेटर्स के रूप में जो कार्य करना चाहते हैं इस अभियान के तहत् ऑनलाईन एप्लाई करके इस पद के लिये आज से ही आवेदन करें और प्रक्रिया में भाग लें। पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने हेतु और अपनी बात खुलकर रखने के लिये प्रतिभागी के लिये यह कार्यक्रम बनाया गया है। सभी साथी जो पार्टी के लिये काम करना चाहते हंै और अपना योगदान प्रदान करना चाहते हंै उन्हें इस अभियान का हिस्सा जरूर बनना चाहिये।
इस अवसर पर अभियान की सह-संयोजक और राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने कहा कि आज देश में जिस प्रकार वोट चोरी सहित अनेक मुद्दे हैं जो जनता से सीधे जुड़े हुये हैं उन मुद्दों पर विस्तृत चर्चा आवश्यक है। कांग्रेस पार्टी द्वारा सदैव प्रतिभाशाली लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है। कांग्रेस विचारधारा में विश्वास रखने वाले समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता जो बूथ, मण्डल और ब्लॉक स्तर पर कार्य करते हैं उन्हें इस अभियान के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाते हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी से जुडऩे का मौका मिलेगा। इस अभियान के तहत् प्रदेशभर में हर स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाकर कांग्रेस विचारधारा को मानने वाले प्रतिभाशाली नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को अभियान से जुडऩे हेतु प्रेरित किया जायेगा, जो भी युवा संविधान की रक्षा करने के लिये तत्पर हं, इस अभियान में भाग लेकर अपनी आवाज मुखर कर सकते हैं। अभियान प्रदेश में प्रारम्भ हुआ है और क्यूआर कोड जारी कर आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं जो कि 3 दिसम्बर, 2025 तक लिये जायेंगे, 5 दिसम्बर को क्षेत्रीय स्तर पर सम्भागवार साक्षात्कार हेतु आमंत्रण दिये जायेंगे और 9 दिसम्बर को सम्भाग स्तर पर आवेदनकर्ताओं के साक्षात्कार लिये जायेंगे। दिनांक 16 दिसम्बर को प्रदेश स्तर पर एआईसीसी द्वारा नियुक्त चयरन मण्डल द्वारा व्यक्तिगत साक्षात्कार तथा सामूहिक चर्चा करवाई जाकर प्रतिभाशाली युवाओं का चयन किया जायेगा। इस अभियान के माध्यम से एआईसीसी व प्रदेश कांग्रेस से नई प्रतिभायें जुड़ेंगी, इस हेतु यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।