जयपुर आदर्श नगर वार्ड 90: पिंक स्क्वायर कमर्शियल शॉपिंग सेंटर के पास पार्किंग को लेकर ट्रैफिक पुलिस की कथित मनमानी ने आम जनता को भारी परेशानी में डाल दिया है। वार्ड 90 के प्रतिनिधि एवं जन सेवक महेंद्र जुनेजा ने इस मुद्दे को उठाते हुए आरोप लगाया है कि शॉपिंग सेंटर की पार्किंग में दुकानदारों के अलावा आमजन की गाड़ियों को भी निशाना बनाया जा रहा है, जहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी 'राठौड़ी' दिखाते हुए गाड़ियों को उठा रहे हैं।
हाल ही में सामने आए कुछ दृश्यों (जैसा कि तस्वीरों में दिखाया गया है) में साफ दिखता है कि आम लोगों की गाड़ियों को पार्किंग स्थल से उठाकर ले जाया जा रहा है। जुनेजा के अनुसार, ट्रैफिक पुलिसकर्मी न केवल गाड़ियों को अवैध तरीके से उठा रहे हैं, बल्कि गाड़ी छुड़ाने आए आमजन से 'लोडिंग-अनलोडिंग' के नाम पर पैसा वसूलकर और फिर भारी चालान करके उन्हें परेशान कर रहे हैं। यह सब तब हो रहा है, जब गाड़ियां शॉपिंग सेंटर की पार्किंग में खड़ी थीं, जहां उन्हें खड़ा करने का अधिकार था।
जन सेवक महेंद्र जुनेजा ने कहा कि यह सिर्फ चालान या पैसों की वसूली का मामला नहीं है, बल्कि आम पब्लिक को जानबूझकर परेशान करने और उनके समय व पैसे की बर्बादी का विषय है। उन्होंने प्रशासन से सख्त लहजे में निवेदन किया है कि इस गंभीर विषय पर तत्काल ध्यान दिया जाए और ट्रैफिक पुलिस की इस 'मनमानी' पर तुरंत रोक लगाई जाए, ताकि वार्ड 90 के निवासियों और पिंक स्क्वायर आने वाले आमजन को इस अनावश्यक उत्पीड़न से मुक्ति मिल सके। जुनेजा ने कहा, "जनता के सेवक के तौर पर हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आम जनता को न्याय मिले और ट्रैफिक पुलिस अपनी सीमा में रहकर कार्य करे।"