बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में रोड शो करने के लिए जैसलमेर पहुंचीं. तय कार्यक्रम के मुताबिक, उनका रोड शो सुबह 10.05 बजे हनुमान चौराहे से शुरू होना था, लेकिन वह यहां तीन घंटे देरी से पहुंचीं। इसके बाद अभिनेत्री और केंद्रीय मंत्री खुली जीप में सवार होकर गड़ीसर सर्किल की ओर चुनाव प्रचार करने निकले. कुछ दूर चलने के बाद समर्थकों की भीड़ में भाटी-भाटी के नारे गूंजने लगे, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रवीन्द्र सिंह भाटी का तंज कैसा था?
यहां भाटी-भाटी के नारे जुड़े हुए हैं रवींद्र सिंह भाटी से जो कि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं और बीजेपी उम्मीदवार के लिए कड़ी चुनौती माने जा रहे हैं. रवींद्र सिंह भाटी ने कंगना के राजस्थान दौरे पर भी तंज कसा और कहा कि अगर बीजेपी ने 5 साल तक बाड़मेर जैसलमेर की जनता के लिए काम किया होता तो आज फिल्मी सितारों से प्रचार करने की जरूरत नहीं पड़ती. वह अलग समय था जब यहां की भोली-भाली जनता धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और सनी देओल जैसे फिल्मी सितारों को वोट देती थी। लेकिन, अब यहां के लोग जागरूक हो गये हैं. मैं अपने भाइयों से कहना चाहता हूं कि वे कंगना को देखने जरूर जाएं।' उन्हें यह जरूर बताएं कि हम सिर्फ देखने आये हैं. लेकिन हम वोट अपने भाई रवीन्द्र सिंह भाटी को ही देंगे।
कंगना बाड़मेर में एक रोड शो भी करेंगी
भाटी की जनता से की गई अपील का असर आज कंगना रनौत के रोड शो में देखने को मिला. जैसे ही रोड शो शुरू हुआ और कुछ दूरी पर पहुंचा तो भीड़ में भाटी-भाटी के नारे लगने लगे. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी रोड शो जारी रखने का संकेत भी देते दिखे. जैसलमेर के बाद कंगना बाड़मेर में भी रोड शो करने जा रही हैं. वहां वह विवेकानंद सर्किल से गांधी चौक तक रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के लिए वोट की अपील करने के बाद बाड़मेर से रवाना होंगी।