जयपुर । गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि भजनलाल सरकार ने राजस्थान विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक का कठोर कानून बनाया है। जिसके माध्यम से डरा धमकाकर धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने अपने कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं को इस विधेयक की विरोध करने की जो बात कही है, उससे लगता है कि वो धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों का परोक्ष रूप से समर्थन करते है। गोविंद डोटासरा की मानसिकता ही हिन्दू विरोधी है और हम डोटासरा के इन मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे।
श्री बेढम ने कहा कि धर्म परिवर्तन करवाने वाली संस्थाएं, मिशनरीज लोग लोगों को प्रलोभन देकर, शादी का झांसा देकर, इलाज का लालच देकर, डराकर, धमकाकर धर्म परिवर्तन का काम करते है। पहले लचीला कानून बनाया गया था, कोई कार्रवाई नहीं होती थी। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसके खिलाफ सरकार द्वारा कठोर कानून लाया गया।
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान में प्रत्येक व्यक्ति को धर्म मानने की पूरी स्वतंत्रता है। लेकिन प्रभाव में डालकर के किसी भी व्यक्ति का धर्म परिवर्तन कराया गया तो इस कानून के तहत उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कानून के माध्यम से सभी धर्मों को मानने वाले लोगों को प्रोटेक्ट किया जाएगा।
श्री बेढम ने कहा कि हिन्दू धर्म को मानने वाले गरीब तबके के आदिवासी लोगों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन की घटनाएं देखने को मिली थी। दूसरे मिशनरीज बाहर से आकर के लोगों को बरगलाकर धर्म परिवर्तन का काम करते थे। इस कानून से किसी भी व्यक्ति को अपने धर्म को मानने की पूरी स्वतंत्रता मिलेगी। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर इस कानून का विरोध किया था।