जयपुर, 21 सितम्बर (रविवार)। आज भाजपा युवा मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाडा के तहत ‘‘नमो युवा रन-नशा मुक्त भारत’’ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नमो युवा रन को हरि झंडी दिखाकर अमर जवान ज्योति जयपुर से रवाना किया जो कि विधानसभा, नगर निगम रोड होते हुए, टोंक रोड, रामबाग सर्किल, अंबेडकर सर्किल, पुनः अमर जवान ज्योति पर समापन किया गया ।
भारतीय जानता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत प्रदेश में पाँच स्थानों पर ’’नमो युवा रन’’ का आयोजन किया गया । नमो युवा रन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “नशा मुक्त भारत” के संकल्प को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ भारत का निर्माण करना है।
जयपुर शहर में आयोजित नमो युवा रन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जोधपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उदयपुर में सांसद-विधायक, कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, अलवर में केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के द्वारा नमो युवा रन को रवाना किया गया और युवा शक्ति को संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व विधायक जितेन्द्र गोठवाल, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, प्रदेश मंत्री भूपेन्द्र सैनी, भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी,भाजपा नेता पंडित सुरेश मिश्रा, डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट, आरसीए एडहॉक कमेटी प्रदेश संयोजक डीडी कुमावत, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती, एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नारायण मीणा, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष अमित गोयल, युवा मोर्चा जयपुर शहर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पुरूवंशी, आशीष चौपड़ा ,कार्यक्रम के संयोजक युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र पिलानिया एवं सह-संयोजक घनश्याम गौतम सहित हजारों युवाओं ने नमो युवा रन में भाग लिया।