महेंद्रजुनेजा/ अभियान जयपुर वोकल्स: जयपुर के आदर्श नगर वार्ड संख्या 90 में आज विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, ए .वी. बी. पी. कार्यालय, राधा गोविंद जी मंदिर जनता कॉलोनी, महेश बब्बर जी और निखिल गुप्ता, संदीप चौधरी जी को औद्योगिक प्रतिष्ठान के लिए नगर निगम द्वारा स्वीकृत कराकर डस्टबीन वितरित किए गए। इस कार्य को आदर्श नगर के पार्षद एडवोकेट सुनील दत्त जी ने पूर्ण किया।
.jpeg)
इसके अलावा पार्षद जी और जन सेवक महेंद्र जुनैजा की तरफ से सभी प्रतिष्ठानों को कचरा पात्र में गीला और सूखा अलग-अलग कचरा डालने के लिए भी समझाया गया । सभी को सफाई के प्रति ध्यान, और अपने आसपास सफाई रख कचरा पात्र में ही कचरा डालने का निर्देश दिया गया ।
पार्षद एडवोकेट सुनील दत्त
जनसेवक महेंद्रजुनेजा