जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में ट्रैफिक अनुशासन सुधारने के लिए अब लेन ड्राइविंग सिस्टम लागू किया जा रहा है। जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे (NH-48) पर दौलतपुरा से बगरू तक इस व्यवस्था को लागू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसका मकसद है सड़क हादसों पर रोक लगाना और यातायात व्यवस्था को स्मार्ट बनाना।
स्पेशल कमिश्नर पुलिस (ऑपरेशन्स) राहुल प्रकाश ने बताया कि चंदवाजी से शाहजहांपुर तक यह सिस्टम 6 सितंबर से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था। वहां से अच्छे नतीजे मिलने के बाद अब इसे जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए शनिवार को डीसीपी वेस्ट ऑफिस में बड़ी बैठक बुलाई गई है जिसमें सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
इस नए सिस्टम में कैमरों के ज़रिए वाहनों की निगरानी होगी। कोई भी वाहन अगर नियम तोड़ता है तो उसका चालान अपने आप मोबाइल पर भेज दिया जाएगा। इस तरह न तो पुलिसकर्मी को मौके पर रुकना पड़ेगा और न ही चालकों से किसी तरह का विवाद होगा। इससे अचानक वाहन रोकने से होने वाले हादसे भी कम होंगे।
शुरुआती पांच दिनों तक पुलिस अधिकारी मौके पर रहकर लोगों को जागरूक करेंगे और सोशल मीडिया के जरिए भी अपील करेंगे कि चालक अपनी लेन का पालन करें। पायलट प्रोजेक्ट में पहले ही 10 करोड़ रुपये से अधिक के चालान जारी किए जा चुके हैं, जिससे इस सिस्टम की प्रभावशीलता साबित होती है।