जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रही लेजेंड-जी टी-10 टेनिस बॉल क्रिकेट लीग अब विवादों के घेरे में आ गई है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने इस आयोजन में गंभीर अनियमितताओं और आरोपों को देखते हुए आयोजकों को नोटिस भेजकर 7 अगस्त को स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही परिषद ने पहले दी गई अनुमति को भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।
नोटिस में बताया गया कि आयोजकों पर आईसीसी और बीसीसीआई द्वारा मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के गंभीर आरोप हैं, जिसके चलते उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैन भी किया गया है। इसके अलावा आयोजक फर्म और उसके निदेशकों पर देशभर में वित्तीय धोखाधड़ी के आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। नियमों के मुताबिक आयोजकों ने कोई अग्रिम बुकिंग राशि भी परिषद को नहीं दी और आयोजक प्रतिनिधि की पहचान भी संदिग्ध पाई गई।
परिषद ने आयोजकों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि वे तुरंत अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें, अन्यथा लीग के किसी भी मैच को आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। परिषद का साफ कहना है कि अनुमति को निरस्त माना जाएगा और मैदान उपयोग पर पूरी तरह रोक होगी।
गौरतलब है कि इस टी-10 लीग का भव्य उद्घाटन हाल ही में जयपुर में हुआ था, जिसमें भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन समेत कई दिग्गज क्रिकेटर और फ्रेंचाइज़ी मालिक मौजूद थे। छह टीमों वाली इस लीग में हर्शल गिब्स, एरोन फिंच, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे नाम शामिल हैं। इसका ग्रैंड फिनाले 13 अगस्त को होने वाला था, जो अब अधर में लटक गया है।