जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में बड़ी खबर सामने आई है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक को जान से मारने की धमकी मिली है। मामला तब उजागर हुआ जब उन्हें फोन कॉल और सोशल मीडिया मैसेज के जरिए धमकी दी गई, जिसमें उनके सिर कलम करने की बातें भी शामिल थीं।
धमकी मिलने के बाद पारीक तुरंत गांधी नगर पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों के मुताबिक, अब तकनीकी टीम फोन नंबर और सोशल मीडिया अकाउंट की लोकेशन ट्रेसिंग कर रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।