जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर एक बार फिर हादसे का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा। दूदू के पास दांतरी गांव के नजदीक देर रात एक टैंकर के टायर में आग लग गई। एक कार चालक ने ओवरटेक करते समय टैंकर चालक को आग की सूचना दी। टैंकर चालक ने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे रोकी और नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया।
दूदू थाना प्रभारी मुकेश खरड़िया के मुताबिक यह घटना रात साढ़े नौ बजे हुई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। दूदू और फुलेरा से बुलाई गई दमकलों ने लगातार पानी डालकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। टैंकर के सभी टायर जल गए और नीचे का हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया, लेकिन डीजल टैंक फटने से बच गया, वरना यह बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
यह घटना पिछले कुछ दिनों में हाईवे पर हुए हादसों की लंबी लिस्ट में शामिल है। दो दिन पहले बगरू के पास छितरोली बस स्टैंड के पास पाम ऑयल फैलने से तेज रफ्तार एंबुलेंस फिसलकर ट्रक से टकराई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, एक सप्ताह पहले मोखमपुरा में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और केमिकल टैंकर की टक्कर में 200 से ज्यादा धमाके हुए और एक व्यक्ति जिंदा जलकर मर गया था।
हाईवे पर लगातार हो रहे ये हादसे स्थानीय प्रशासन और यात्रियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गए हैं। पुलिस और प्रशासन ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ाई जा रही है, लेकिन सावधानी और जागरूकता बेहद जरूरी है।