जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में एक हाई-प्रोफाइल ज्वेलरी चोरी का मामला सामने आया, जिसमें 1.50 करोड़ रुपए मूल्य के गहने चोरी हुए। माणक चौक थाना पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड के रूप में इंडियन आर्मी के जवान संदीप सिंह और उसके साथ छह अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। चोरी में शामिल गैंग ने ज्वेलरी फर्म के नौकर को भी अपने साथ जोड़ा था, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी हुई कुछ ज्वेलरी भी बरामद कर ली है।
जानकारी के अनुसार, मास्टरमाइंड संदीप सिंह लगभग डेढ़ साल से गैरहाजिर था। इस दौरान उसने लोन दिलाने का काम शुरू किया और इसी दौरान उसका संपर्क धीरेंद्र सिंह से हुआ। धीरेंद्र ने उसे ज्वेलरी फर्म और उसमें रखे माल की जानकारी दी। दोनों ने मिलकर गैंग बनाई और फर्म के लॉकर तोड़ने की योजना बनाई। दिन में रेकी के बाद रात में चोरी को अंजाम दिया गया।
वारदात 26 जून की रात चौड़ा रास्ता स्थित अंकित ज्वेलरी क्रिएशन में हुई। CCTV फुटेज में दो बदमाश खिड़की और गेट तोड़कर अंदर प्रवेश करते दिखाई दिए। उन्होंने अलमारी को तोड़कर गहनों को बैग में भर लिया। वारदात के बाद संदीप अपने आर्मी कैंट में ड्यूटी पर लौट गया ताकि उस पर शक न हो। अन्य साथी भी अलग-अलग रास्तों से चले गए।
पुलिस ने मास्टरमाइंड संदीप सिंह के अलावा धीरेंद्र सिंह, अनिल कुमार चौरसिया, विश्राम गुर्जर, कमल गुर्जर और धीरज कुमार मीणा को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार संदीप का भाई भूपेन्द्र सिंह भी संदिग्ध है। पूछताछ में संदीप ने 1 जून को श्याम नगर इलाके में अपनी रंजिश के चलते जीप में आग लगाने की घटना कबूल की। फिलहाल पुलिस बाकी चोरी गई ज्वेलरी की बरामदगी के प्रयास कर रही है।