जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजधानी जयपुर को दिवाली से पहले बड़ी सौगात दी है। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित समारोह में उन्होंने 450 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसी दौरान गोपालपुरा बाइपास पर 2.16 किलोमीटर लंबी और 219 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली एलिवेटेड रोड की आधारशिला भी रखी गई, जो 2028 तक पूरी होगी।
जयपुर की व्यस्ततम सड़कों में से एक इस मार्ग के बन जाने से श्याम नगर, वैशाली नगर, चित्रकूट और मानसरोवर क्षेत्रों से टोंक रोड और जेएलएन मार्ग तक पहुंचना आसान हो जाएगा। खासकर त्रिवेणी, रिद्धि-सिद्धि और सोमानी हॉस्पिटल जंक्शन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। इस रोड पर सर्विस रोड, फुटपाथ और ड्रेनेज सिस्टम भी विकसित किया जाएगा।
इसके साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में तीन नए थानों का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। पत्रकार कॉलोनी, नारायण विहार और खोरा बीसल में थाने खुलने से अब कमिश्नरेट क्षेत्र में कुल 68 थाने हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध का ग्राफ गिरा है और प्रभावी पुलिस कार्रवाई से महिलाओं और बच्चियों के लिए सुरक्षित माहौल बन रहा है।
इसके अलावा सांगानेर और पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में सीवरेज और पानी की कनेक्टिविटी, सड़कों के चौड़ीकरण और मरम्मत, ड्रेनेज सिस्टम तथा अन्य विकास कार्यों की नींव रखी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सांगानेर कोचिंग हब के रूप में भी उभर रहा है और यहां औद्योगिक व शैक्षणिक विकास दोनों को मजबूत किया जाएगा।