जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी की फीस कम करने की मांग को लेकर कलेक्टर के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा है। छात्रनेता सचिन अड़वानी, सुशील, रचना और अंजली सहित अन्य छात्रों ने बताया कि वर्ष 2022-23 में वार्षिक प्रणाली के तहत फीस मात्र 1630 रुपए थी।
इसके बाद विश्वविद्यालय ने फीस संरचना को सेमेस्टरवाइज किया। लेकिन इसके बाद दो सेमेस्टर की फीस मिलाकर छात्रों से कुल 9,000 रुपए वसूले जा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि यह रकम उनके लिए अत्यधिक है और इसे घटाकर उचित स्तर पर लाने की जरूरत है। ज्ञापन में उन्होंने इस समस्या पर तत्काल ध्यान देने और फीस में कटौती करने की मांग की है।