जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर और इसके आसपास के 17 जिलों के अधिवक्ताओं और लॉ छात्रों के लिए बड़ी राहत है। अब उन्हें बार काउंसिल ऑफ राजस्थान (बीसीआर) से जुड़ी सुविधाओं के लिए जोधपुर नहीं जाना पड़ेगा। शुक्रवार से जयपुर हाईकोर्ट बेंच परिसर में बीसीआर का एक्सटेंशन काउंटर चालू हो जाएगा। इसका उद्घाटन हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एसपी शर्मा और बीसीआई के चेयरमैन मनन मिश्रा करेंगे।
बीसीआर चेयरमैन भुवनेश शर्मा ने बताया कि इस सुविधा से जयपुर और आसपास के जिलों के लगभग 70 हजार अधिवक्ताओं को मुख्यालय जोधपुर की यात्रा की जरूरत नहीं होगी। अब रजिस्ट्रेशन, रिन्युअल और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जयपुर में ही लिया जा सकेगा।
जयपुर हाईकोर्ट बेंच की स्थापना 30 जनवरी 1977 को हुई थी। इसके बाद से बड़ी संख्या में वकील यहाँ प्रैक्टिस कर रहे हैं और आसपास के जिलों की अधीनस्थ अदालतों में भी पंजीकृत हैं। अब तक इन अधिवक्ताओं और लॉ छात्रों को रजिस्ट्रेशन, नवीनीकरण और बार काउंसिल से जुड़ी सेवाओं के लिए जोधपुर मुख्यालय जाना पड़ता था।
48 साल बाद यह सुविधा शुरू होने से अब अधिवक्ताओं को स्थानीय स्तर पर ही रजिस्ट्रेशन, नवीनीकरण, कल्याणकारी योजनाओं, सेवानिवृत्ति लाभ और समिति बैठकों से जुड़ी सेवाएं आसानी से मिलेंगी। इस कदम से वकीलों और लॉ छात्रों की यात्रा और समय दोनों की बचत होगी।