जयपुर न्यूज डेस्क: देश को आज एक और वंदे भारत स्पेशल ट्रेन मिलने जा रही है। यह ट्रेन गुजरात के साबरमती से गुरुग्राम तक चलेगी और 5 अक्टूबर से अपनी सेवा शुरू करेगी। साबरमती–गुरुग्राम वंदे भारत ट्रेन के लिए टिकट पहले ही सभी स्टेशनों और ऑनलाइन उपलब्ध हैं। पश्चिम रेलवे ने बताया कि यह ट्रेन फिलहाल वनवे स्पेशल रूट पर चलेगी और इसका नंबर 09401 होगा। ट्रेन 5 अक्टूबर को साबरमती से चलेगी और अगले दिन गुरुग्राम पहुंचेगी।
साबरमती और गुरुग्राम के बीच ट्रेन आठ स्टेशनों पर रुकेगी। इन स्टेशनों में मेहसाणा जंक्शन, पालनपुर, अबु रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, अलवर और रेवाड़ी शामिल हैं। प्रत्येक स्टेशन पर ट्रेन लगभग 2 से 3 मिनट के लिए रुकेगी।
साबरमती से गुरुग्राम वंदे भारत ट्रेन 5.30 बजे साबरमती से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.25 बजे गुरुग्राम पहुंचेगी। इस तरह इस पूरे सफर में करीब 14.30 घंटे का समय लगेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार की सीटें उपलब्ध हैं। एसी चेयर कार का किराया 2250 रुपये और एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार का किराया 4145 रुपये है।
देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेनें भी शुरू होंगी। बिहार समेत कई राज्यों के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी परिचालन में आ चुकी हैं, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का विकल्प मिलेगा।