जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच (CST) ने ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान महिला तस्कर रेखा सांसी और नगीना सांसी को गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से 530 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई जयपुर में चल रहे अभियान का हिस्सा है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिलाएं मूल रूप से नागौर जिले की रहने वाली हैं और इस समय जयपुर के बगराना क्षेत्र में किराए से रह रही थीं। दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे झालावाड़ जिले से स्मैक लाकर जयपुर में अमिता सांसी उर्फ मोटी के लिए सप्लाई करती थीं। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।
रेखा सांसी और नगीना सांसी के आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आए हैं। रेखा पर पहले चोरी का केस दर्ज हो चुका है, वहीं नगीना पर मारपीट और रास्ता रोकने जैसे मामलों में कार्रवाई हुई है। इन मामलों में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ एक शुरुआत है, आने वाले दिनों में और तस्करों पर शिकंजा कसा जाएगा।
ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत जयपुर पुलिस शहर से मादक पदार्थों के नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में लगातार कदम उठा रही है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि ऐसे अपराधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।