जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में चोरी और श्रद्धा का अनोखा मामला सामने आया है। करधनी इलाके में करीब 15 दिन पहले 22 लाख रुपए की चोरी हुई थी, जिसे अब पुलिस ने सुलझा लिया है। दो आरोपियों राजेश और रणजीत को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि सबसे पहले चोरी के पैसों से महंगे कपड़े, जूते और अन्य लग्जरी सामान खरीदा, फिर 15 हजार में किराए की कार लेकर खाटू श्याम मंदिर पहुंचे और वहां भगवान को 11 हजार रुपए चढ़ाए। इसके बाद होटल में 10 हजार रुपए खर्च किए।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी स्मैक के लती हैं। 13 दिनों में उन्होंने करीब 3 लाख रुपए स्मैक और 40 हजार रुपए कोल्ड ड्रिंक पर खर्च किए। वारदात के बाद वे जयपुर में ही रुके और रोजाना 25–30 हजार रुपए तक नशे पर उड़ा देते रहे। चार दिन पहले पुलिस ने राजेश (बिहार, आरा) और रणजीत (प्रयागराज) को दो अवैध हथियार और 10 कारतूसों के साथ पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने रावण गेट के पास मकान में ताले तोड़कर चोरी करने की वारदात कबूल की। तलाशी के दौरान राजेश के पास से 3.5 लाख रुपए नकद और चोरी की गई ज्वेलरी बरामद की गई।