जयपुर न्यूज डेस्क: कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस ने समाजसेवी मधु किन्नर हत्याकांड में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस मामले का मुख्य शूटर पवन कुमार गुर्जर हरियाणा के झज्जर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी पर पहले से ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि 10 सितंबर को नीमराना के रीको औद्योगिक क्षेत्र में मधु किन्नर अपनी कार में बैठी थीं, तभी नकाबपोश बदमाश ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी थी। जांच में सामने आया कि पवन गुर्जर ने इस हत्याकांड के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी ली थी। आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पवन गुर्जर पर झज्जर सिटी थाना क्षेत्र में पहले से ही हत्या और एनडीपीएस एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
एसपी बिश्नोई ने बताया कि इस हत्याकांड में पहले ही तीन आरोपियों—नरेश उर्फ सोनिया, सीमा किन्नर और मोहम्मद जावेद उर्फ समीर—को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। मुख्य शूटर की गिरफ्तारी के बाद अब इस सनसनीखेज हत्या की साजिश और मकसद स्पष्ट होने की उम्मीद है।
गिरफ्तारी के लिए नीमराना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और वृताधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन और मुखबिरों की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई गई। इस अभियान में पुलिसकर्मी मोहनलाल, बलदेव और रामसिंह की भूमिका भी सराहनीय रही। पुलिस का कहना है कि आगे की पूछताछ में और अहम खुलासे होने की संभावना है।