जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के कानोता इलाके में रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। मृतक का नाम राहुल जाटोलिया था और वह नायला रोड स्थित अपने ननिहाल में रहता था। रविवार सुबह जब वह देर तक नहीं उठा तो घरवालों ने कमरे में जाकर देखा और उसे पंखे से फंदे पर लटका पाया। तुरंत उसे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राहुल बचपन से ही अपने नाना के घर पर रहा और वहीं पढ़ाई-लिखाई की। कुछ समय पहले उसकी मां का निधन हो गया था, जिसके बाद से वह अवसाद में था। शनिवार रात उसने खाना खाकर सोया था, लेकिन रविवार सुबह नहीं उठा। जब परिवार ने कमरे का दरवाजा खोला तो उसकी मौत का पता चला।
मौत के बाद राहुल के शव को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद खड़ा हो गया। पिता मोहन लाल और दादा ने दावा किया कि राहुल उनका वंश है और अंतिम संस्कार का अधिकार उन्हीं का है, जबकि नाना और उनके परिवार का कहना था कि राहुल को बचपन से उन्होंने पाला-पोसा और पढ़ाई-लिखाई करवाई। पुलिस दोनों पक्षों में समझाइश के प्रयास में जुटी हुई है।